Cloud Hosting

आज आईटी की दुनिया में क्लाउड ही क्लाउड का बोलबाला क्यों है?

1 Mins read

IT के क्षेत्र में प्रतिदिन नयी तकनीकों का जन्म हो रहा है जिनके जन्म का एकमात्र उद्देश्य बिज़नेस की कार्य क्षमता को बढ़ाना है ।परन्तु ज्यों-ज्यों तकनीकी रूप से हम एडवांस होते जा रहे है, बिज़नेस खास तौर पर ऑनलाइन बिज़नेस की आवश्कताएं भी बढ़ती जा रहीं हैं| जैसे कंप्यूटिंग पावर, उच्च परफॉरमेंस, सुरक्षा , आपदा प्रबंधन, अपटाइम इत्यादि।

परंपरागत वेब होस्टिंग जो की एकल सर्वर सेट-अप हैं, इन बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम नहीं है अतः online businesses को एक ऐसी तकनीक की जरूरत है जो सिर्फ परंपरागत होस्टिंग की कमियों पर सुधार ही ना हो अपितु किफायती भी हो।

Cloud computing एक ऐसी ही तकनीक है, जो बिज़नेस संगठनों को बुनियादी एवं महत्वपूर्ण सुविधायें जैसे गति, चपलता , लचीलापन, संसाधन pooling इत्यादि उपलब्ध कराती है, जिसके परिणामस्वरुप बिज़नेस की कार्य क्षमता और प्रोसेसिंग पावर को काफी बढ़ाया जा सकता है, वह भी इंफ्रास्ट्रक्चर में अतिरिक्त निवेश किए बिना।

आइये जानें, ये Cloud technology क्या है और इसने IT के क्षेत्र में धूम क्यों मचा रखी है ?

Cloud computing क्या हैं ? 

“क्लाउड कंप्यूटिंग” ऐसी तकनीक हैं जिसके द्वारा आप अपने online business के लिए विभिन्न आईटी संसाधन जैसे हार्डवेयर , कंप्यूटर applications , services , data , storage आदि को इंटरनेट नेटवर्क के द्वारा कहीं भी और कभी भी ‘as a service’ प्राप्त कर सकते हैं ।

माइक्रोसॉफ्ट की OneDrive (online file storage), सामाजिक नेटवर्किंग साइट linkedin – और फेसबुक webmail और online business applications जैसी सभी सेवाएं क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। Amazon, Google, Microsoft अग्रणी ऑनलाइन क्लाउड सर्विस प्रदाताओं में से है।

आईटी की दुनिया में क्लाउड ही क्लाउड का बोलबाला क्यों है? क्लाउड कंप्यूटिंग के लाभ

किसी भी online business के लिए उत्पादकता और पर्याप्त राजस्व का बहुत बड़ा महत्व होता है | क्लाउड इन्हें बढ़ाने के लिए आपको office365 और माइक्रोसॉफ्ट Azure के रूप में प्रौद्योगिकी समाधान की पूरी श्रृंखला प्रदान करता है |

आइये जानें क्लाउड कंप्यूटिंग के लाभ जो आपके बिज़नेस कि सफलता को प्रोत्साहित करतें हैं-

  1. भुगतान आवश्यकतानुसार – क्लाउड होस्टिंग के साथ, आपको स्वयं के बुनियादी ढांचे में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त निवेश की आवश्यक्ता नहीं रहती है और तो और जितने संसधानों का उपयोग आप करतें हैं , उन्हीं के भुगतान के लिए बाध्य होते हैं यानि ‘जितना उपयोग उतना व्यय’ । ये ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार आप जितनी बिजली का उपभोग करतें हैं उतना ही उसके लिए भुगतान भी करतें हैं। अतः यह आपको अनावशक पूंजी व्यय और जटिलताओं से बचाता है ।
  2. संसाधनों की तात्कालिक scalability – ऑनलाइन business की संसाधनों की जरूरतें घटती- बढ़ती रहतीं हैं और अगर समयानुसार उनकी पूर्ति नहीं होतीं हैं तो ये आपके बिज़नेस को नुकसान पंहुचा सकती हैं| परन्तु क्लाउड सर्वर जो की विभिन्न सर्वरों का setup होता है, बदलते कारोबारी माहौल के लिए आसान तथा तात्कालिक resource availability की सुविधा प्रदान कराता हैं| फिर चाहे bandwidth हो या storage या RAM या कोई और संसाधन, आप अपने बिज़नेस की मांग के अनुसार उन्हें घटाने या बढ़ाने के लिए आज़ाद हैं |
  3. स्वचालित failover वातावरण – एक ऑनलाइन बिज़नेस की सफलता के लिए उसका निरन्तर कार्यरत और उपलब्ध रहना अति आवशयक हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग अधिकतम नेटवर्क uptime प्रदान करने की गारंटी देती है क्यूंकि क्लाउड विभिन्न सर्वरों का एक जाल हैं और यदि कोई एक node fail हो जाता है तो दूसरा node स्वयं उसका कार्यभार संभाल लेता है और इस प्रकार आपकी वेबसाइट को डाउनटाइम से बचा लेता है |और तो और Cloud hosting आपको अपने data के खोने की या नष्ट होने की चिंता से भी मुक्त रखती हैक्यूंकि ये data को स्वचालित रूप से बैकअप प्रदान करती हैऔर disaster recovery की भी गारंटी देती है |
  4. व्यापार के लिए वैश्विक पहुँच – त्यौहार पर घर पर होना भी आवश्यक है और ऑफिस में जरूरी मीटिंग भी अटेंड करनी है ,या छुट्टियों में बच्चों के साथ ट्रिप पर भी जाना है पर बिज़नेस डील भी करनी है| ऎसी परस्थितियों में क्या आपकी तम्मन्ना भी होती है क़ि काश आप सर्वत्र होते?

    क्लाउड ने ये संभव कर दिखाया है | परन्तु क्यूंकि cloud hosting serversइंटरनेट के द्वारा विश्व स्तर पर उपलब्ध रहतें हैं अतः आप अपने बिज़नेस तक ‘कहीं से भी और कभी भी’ पहुंच सकतें हैं|

    यही नहीं आप किसी भी डिवाइस से और ब्राउज़र से online meetings कर सकतें हैं , जरुरी डाक्यूमेंट्स और फाइल्स को OneDrive पर ऑनलाइन स्टोर और टीम के साथ शेयर कर सकतें हैं|

    अतः क्लाउड तकनीक के साथ आप बड़ी ही आसानी से अपने ऑफिस को अपनी जेब में लेकर घूम सकतें हैं |

क्लाउड कंप्यूटिंग विशाल क्षमता वाला और तेजी से बढ़ता हुआ बहु अरब डॉलर का बाजार है| क्लाउड तकनीक के लाभो ने और IT इंडस्ट्री में बढ़ते मार्किट शेयर ने Microsoft ,IBM, SAP, Hewlett Packard जैसी कई दिग्गज कंपनियों को क्लाउड कंप्यूटिंग इंडस्ट्री में भारी निवेश करने और अपने बिज़नेस मॉडल में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया है| अतः क्लाउड का मार्केट prominence प्राप्त कर रहा है |

क्यों क्लाउड में आपको तुरंत निवेश करना चाहिए ?

  • net-security.org के अनुसार, क्लाउड तकनीक अपनाकर आईटी की लागत लगभग 30 % तक कम की जा सकती है।
  • MarketsandMarkets अनुसंधान रिपोर्ट के अनुसार Cloud Analytics Market की 2015 में $ 7.5B से 2020 में $ 23.1B तक बढ़ने की उम्मीद है (25.1% की सीएजीआर प्राप्त करते हुए|)
  • IDC का अनुमान है कि cloud IT infrastructure का ख़र्च 2014 से 2019 तक 15.1% की CAGR से बढ़ेगा जो कि 2019 में $53.1B billion तक पहुंचने के आसार हैं|
  • The Economist Intelligence Unit के अध्ययन के अनुसार-

    cloud IT infrastructure 2019

  • Synergy अनुसंधान समूह के अनुसार 2015 में वर्ल्डवाइड cloud computing बाजार 28% कि दर से ($110B के राजस्व) बढ़ा |
    cloud technology for it business

अतः आप भी क्लाउड में निवेश करें और अपने व अपने बिज़नेस का भविष्य सुनहेरा बनाएं |

आप कैसे क्लाउड से अधिकतम मुनाफा कमा सकतें हैं ,ये जानने के लिए क्लाउड इंडस्ट्री के एक्सपर्ट और हमारे CEO का ये वेबिनार अटेंड कीजिये|

अगर आप Cloud – टाइप्स ऑफ़ क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में और जानना चाहते हैं तो कृपया comments द्वारा संपर्क करे|

Services ZNetLive offer:

Domain Names India

Shared Hosting India

WordPress Hosting India

VPS Hosting India

Dedicated Server India

77 posts

Lipika

About author
Lipika Is a fun loving person who enjoys writing. She loves learning about all things technical and loves guiding others about it. In her free time, she likes dancing and listening to music. You can catch her at Google+.
Articles
Related posts
Cloud HostingTech Zone

How can virtualization help your business save money and improve efficiency

4 Mins read
Expanding technology infrastructure can strain business budgets due to expensive hardware purchases. Virtualization solutions offer a revolutionary alternative, allowing companies to create…
Cloud Hosting

How do SaaS companies leverage distributed cloud computing?

4 Mins read
Software as Service (SaaS) has come across as a revolution in how IT businesses operate and deliver value to their customers. SaaS…
Cloud Hosting

5G and Edge Computing: Empowering the Future of IT

5 Mins read
The combination of 5G and edge computing is set to revolutionize the IT landscape, addressing critical challenges modern business enterprises face. This…