Hindi

Cloud टेक्नोलॉजी या Cloud कंप्यूटिंग क्या है?

1 Mins read

Cloud का प्रचलन IT इंडस्ट्री में जोर पकड़ चुका है | अगर आप कोई बिज़नेस करते हैं -बड़ा या छोटा, तो आपने Cloud के बारे में अवश्य सुना होगा | आइये जानते हैं कि Cloud या Cloud computing या Cloud technology होती क्या है ?

Cloud क्या है?

Cloud या cloud कंप्यूटिंग एक ऐसी आधुनिक तकनीक है जिससे आप अपनी IT क्षमताओं का विकास अपनी इच्छा अनुसार या अपने business की जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं और उनको कहीं भी – दफ्तर, घर या छुट्टियों में गए किसी रमणीक स्थल पर इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि क्लाउड किसी नेटवर्क जैसे इंटरनेट के द्वारा प्राप्य है | ये IT क्षमताओं को ‘as a service’ उपलब्द्ध कराता है, जैसे software applications, storage, network, interface, infrastructure आदि |

Cloud से न सिर्फ कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ती है अपितु यह काफी किफायती भी होता है |

Cloud के लाभ:

आइये विस्तार से जानते हैं कि Cloud आपके बिज़नेस के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है:

  1. किफायती: ग्राहकों को अपने infrastructure यानि बुनियादी ढांचे या उपकरण में किसी भी निवेश करने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए Cloud लंबे समय में बहुत ही किफायती साबित होता है।

    इसके अलावा, Cloud का भुगतान आपको सेवा प्रदाता को आपके संसाधनों की मांग के आधार पर ‘pay as you go’ पद्धति के माध्यम से करना होता है | इस तरह ग्राहक कोई अनावश्यक या अतिरिक्त भुगतान करने से बच जाता है और केवल उतना ही पैसा देता है, जितने संसाधनो का इस्तेमाल उसके बिज़नेस द्वारा किया जाता है – कम संसाधन तो कम पैसा और ज्यादा संसाधन तो ज्यादा पैसा।

  2. सुरक्षित : अगर आपका laptop या बिज़नेस phone खो जाये तो आपका critical बिज़नेस data भी उसके साथ चला जाता है और ये आपके लिए किसी भयंकर त्रासदी से कम नहीं होता | लेकिन अगर आपका data Cloud में स्टोर्ड है जैसे OneDrive में, तो आपको डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आप उस तक पहुंच सकते है किसी भी device या मशीन का इस्तेमाल कर के| और आप अपने खोये हुए device में से सारा critical data remotely wipe भी कर सकते हैं | 🙂

  3. कुशलता वृद्धि: Cloud में संसाधनों की इष्टतम क्षमता का उपयोग किया जाता है, इसलिए Cloud समाधान बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं।

    Cloud न सिर्फ आपके बिज़नेस की कुशलता बढ़ाता है वरन आपके कर्मचारियों की भी कार्य क्षमता में वृद्धि करता है क्योंकि Cloud applications का इस्तेमाल कर्मचारी न सिर्फ दफ्तर बल्कि कहीं भी बाहर कर सकते हैं – अपनी mails, documents सब कुछ, इसलिए क्लाउड की मदद से सही मायने में ‘office on the go’ साकार होता है|

  4. लोचदार और scalable: चाहे bandwidth हो, storage हो या कोई और संसाधन, सब कुछ ही Cloud में आपके बिज़नेस की मांग के अनुसार बढ़ाया और घटाया जा सकता है | ये hosting के उन पुराने तरीकों से बहुत बेहतर है जिनमें आपको निर्धारित संसाधन दे दिए जाते है और चाहे आप उनका इस्तेमाल करे या न करे, आपको पूरा भुगतान करना ही होता है |

  5. Downtime से बचाव: Cloud एक परस्पर जुड़े हुए servers का जाल होता है | इसलिए अगर कभी भी कोई node fail होती है तो उसका सारा लोड दूसरी Cloud node उठा लेती है, इसलिए आपकी साइट यदि वो क्लाउड सर्वर पर है, या क्लाउड सर्विसेज, कभी भी down नहीं होती|

  6. आपदा प्रबंधन (Disaster recovery): बड़े बिज़नेस आपदा प्रबंधन के लिए अतिरिक्त आईटी संसाधनो का खर्च वहन कर सकते हैं पर ये SMBs के लिए एक अतिरिक्त खर्च ही होता है क्योंकि आपदा प्रबंधन के लिए इस्तेमाल में लाये गए IT संसाधन खाली पड़े रहते हैं कि आपदा के समय उनका इस्तेमाल किया जायेगा | Cloud SMBs को एक कम खर्चे वाला व सुरक्षित disaster recovery mechanism उपलब्ध कराता है |

  7. पर्यावरण से अनुकूलता: Cloud ऊर्जा save करता है और संसाधनो के दक्ष प्रयोग से कम कार्बन प्रतिशत उत्सर्जन करके आपके बिज़नेस को कुशल तकनीकी समाधान प्रदान करता है।

  8. नए प्रयोगों को प्रोत्साहन: अगर आप एक developer, tester या IT इंजीनियर हैं, तो क्लाउड के द्वारा आप अपने प्रयोगों की आसानी से टेस्टिंग कर सकते हैं – बिना live environment को नुक्सान पहुंचाए और ये cloud test infrastructure जिसको टेस्टिंग के अनुसार बार बार बदला जा सकता है, real environment में बदलाव के मुकाबले बहुत किफायती सिद्ध होता है |

अगर आप Cloud के बारे में और जानना चाहते हैं तो कृपया comments द्वारा संपर्क करे, और आपको हमारा ये लेख – what is Cloud Computing in Hindi  कैसा लगा, वह भी बताइयेगा | 🙂

Services ZNetLive offer:

Domain Names India

Shared Hosting India

WordPress Hosting India

VPS Hosting India

Dedicated Server India

73 posts

Jyotsana Gupta

About author
Jyotsana Gupta - the content and communication head, is an engineer by education and a writer at heart. In technical writing for 11 years, she makes complex topics interesting to the general audience. She loves going on long drives in her spare time.
Articles
Related posts
Hindi

३ छोटी पर जरूरी बातें जो आपके startup को एक सफल business बनाने में मदद करेंगी

1 Mins read
“90 प्रतिशत  Indian startups पहले पांच वर्षों के भीतर विफल हो जाती हैं” – IBM Institute for Business Value and Oxford Economics…
Cloud HostingHindi

जानिये क्लाउड VPS के बारे में 9 बातें जो आप को हैरान कर देंगी

1 Mins read
आज के लगातार बदलते माहौल में अस्तित्व में बने रहने की कुंजी यह है कि बदलाव को अपनाएं। यह डिजिटल परिवर्तन का…
Hindi

मैं वर्डप्रेस में अपनी साइट कैसे बनाऊँ?

1 Mins read
वर्डप्रेस अपनी वेबसाइट बनाने का आज के समय में सबसे आसान और उचित माध्यम है | आज लगभग ८०% ब्लॉग या वेब…

9 Comments