वर्डप्रेस अपनी वेबसाइट बनाने का आज के समय में सबसे आसान और उचित माध्यम है | आज लगभग ८०% ब्लॉग या वेब लॉग साइट्स वर्डप्रेस पर ही बनी हैं | अगर आप लोगों तक अपनी प्रतिभा या शौक को पहुँचाना चाहतें हैं तो उसके लिए अपना स्वयं का ब्लॉग – जिसे आप एक ऑनलाइन डायरी भी कह सकते हैं , एक सटीक माध्यम है |
केवल शौक के तौर पर ही नहीं अपितु, बहुत से ब्लोग्गर्स वर्डप्रेस पर अपनी खुद की साइट बना कर अपनी आजीविका भी चलाते है |
आपको अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस में ही क्यों बनानी चाहिए ?
हम क्यों आपको ये सुझाव दे रहे हैं कि आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस में ही बनाएं, इसके पीछे कई कारण हैं | आइए उन पर गौर करे:
१. इसमें वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है | अगर आप कोई टेक्निकल प्रोग्रामिंग की भाषा नहीं भी जानते हैं, तब भी आप वर्डप्रेस इस्तेमाल कर के अपनी एक व्यावसायिक लगने वाली वेबसाइट बना सकते हैं|
२. वर्डप्रेस को आप बहुत आसानी से इनस्टॉल या स्थापित कर सकते हैं और इसको अपडेट करना भी उतना ही आसान है | ZNetLive आपको आटोमेटिक वर्डप्रेस स्थापित कर के देता है, जिस में आपको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये नए वर्डप्रेस संस्करणों को भी अपने आप अपडेट कर देता है | इसलिए वर्डप्रेस एक बिना मुसीबत वाला, नवीनतम वेबसाइट बनाने का साधन है |
३. ये सर्च इंजिन्स, जैसे गूगल व बिंग के हिसाब से आपकी वेबसाइट को अनुकूल बना देता है, जिससे आप की वेबसाइट किसी के द्वारा ढूंढने पर सर्च रिजल्ट पृष्ठों में सब से ऊपर आ जाये |
४. वर्डप्रेस के बहुत से प्लग-इंस आते हैं, जिन को इस्तेमाल कर के आप अपनी वेबसाइट की कार्यक्षमता को बढ़ा सकते हैं | जैसे- सुरक्षा बढ़ाने के लिए, SEO के लिए, सोशल मीडिया पर बांटने के लिए, आदि | अपनी जरूरत का प्लग-इन पाने के लिए आप वर्डप्रेस प्लग-इन डायरेक्टरी का इस्तेमाल कर सकते हैं |
५. वर्डप्रेस में एक बहुत ही बढ़िया सुविधा है कि आप अपने पाठकों से अपनी वेबसाइट पर टिप्पणी (comments) करने को कह सकते हैं | ये सुविधा ब्लॉगिंग साइट्स और ऐसे फोरम्स जहाँ विचार विमर्श किया जाता हैं, के लिए अत्यंत लाभकारी है |
आइये अब जानते हैं कि आप वर्डप्रेस इस्तेमाल कर के अपनी वेबसाइट कैसे बना सकते हैं:
वर्डप्रेस में अपनी साइट बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण कदम निम्नलिखित हैं-
१. वर्डप्रेस स्थापित करना या वर्डप्रेस होस्टिंग लेना
ये एक बहुत ही आसान सा कदम है | वर्डप्रेस स्थापित करने के लिए आप कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टालर जैसे softaculous का प्रयोग कर सकते हैं |
लेकिन जो लोग अपनी professional वर्डप्रेस वेबसाइट चाहते है उनके लिए वर्डप्रेस होस्टिंग लेना एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि वर्डप्रेस वेबसाइट shared hosting पर तब तक ही बेहतर चलती है जब तक आपकी जरूरतें सीमित हो या आपकी वेबसाइट पर कम traffic हो अन्यथा वर्डप्रेस वेबसाइट चलाने के लिए वर्डप्रेस hosting एक सबसे बेहतरीन ecosystem उपलब्ध कराती है |
ZNetLive आपको वर्डप्रेस स्वचालित या automatically स्थापित कर के देता है, इसलिए हमारी वर्डप्रेस होस्टिंग लेने पर आप ये कदम छोड़ कर सीधे अगले कदम पर आ सकते हैं | 🙂
वर्डप्रेस होस्टिंग लेने के लिए निम्नलिखित क्रम में चले :
- सबसे पहले https://www.znetlive.com/wordpress-hosting/ पर जाकर ‘Buy now ‘ बटन पर क्लिक करें|
- इस पर क्लिक करने से आपको नीचे दिए screenshot वाले पृष्ट पर ले जाया जायेगा जहाँ आप या तो नए domain पर या अपने किसी पहले से मौजूद domain पर वर्डप्रेस होस्टिंग ले सकते हैं |
- अब ‘Choose Website’ tab पर जाकर अपने उद्देश्य या पसंद की या अपनी industry के हिसाब से अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट का चुनाव कर सकते हैं |
- यहीं आप ये भी choose कर सकते है की आप कितने साल के लिए ये होस्टिंग लेना चाहते है अर्थात आपकी ‘billing cycle ‘ |
- अब आप ‘Add to Cart’ बटन दबाएं |इसके बाद एक और पृष्ट खुलेगा जहाँ अगर आप नए खरीददार हैं तो आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जिसमे आपको अपनी जरूरी जानकारी देनी होगी |
- जैसे ही आप अपनी सारी जानकारी इसमें भर कर ‘Create Account’ का बटन दबाएंगे तो आपको एक अन्य पृष्ट पर पर ले जाया जायेगा जहाँ ‘Make Payment’ का बटन दिखेगा | अगर आपके पास कोई डिस्काउंट कूपन है तो आप उसे यहाँ इस्तेमाल कर के कीमत में छूट पा सकते है और अगर नहीं तो इस स्थान को खाली छोड़ दे और ‘Make Payment’ बटन दबाएं |
- इस पृष्ट पर आप वर्डप्रेस होस्टिंग का भुगतान अपने मनचाहे तरीके से कर सकते हैं |
- भुगतान होते ही आपको ‘Payment successful ‘ का message दिखाई देगा और आपके पास एक welcome mail आपके registered email ID पर आ जाएगी जिसमें आपको अपनी साइट के admin dashboard में login करने के credentials और आगे के दिशानिर्देश इत्यादि बताएं जाएंगे |
२. वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाना
ये एक बहुत ही आसान सा कदम है क्योंकि वर्डप्रेस एक यूजर-फ्रेंडली माध्यम है और आप थोड़ी देर वर्डप्रेस पर काम कर के ये समझ जायेंगे | आइये आपको जल्दी से ये बता देते हैं कि इसमें मुख्य कदम कौन से होंगे:
- सबसे पहले अपनी पसंद की theme चुन लें | वर्डप्रेस पर पहले से बनी हुई बहुत सी थीम्स उपलब्ध हैं जिनको आप अपने हिसाब से संशोधित कर के निजी बना सकते हैं | जैसे- ब्लॉगिंग थीम, शिक्षा थीम, स्वास्थ्य सेवा से जुडी वेबसाइट की थीम एवं और भी बहुत सी थीम्स |
- इसके बाद अपना एक होम पेज बना लें | आपकी चुनी हुई थीम के अनुसार ये ऑटोमॅटिकली बन जायेगा | इसका भी आप अपने हिसाब से निजीकरण कर सकतें हैं | ये ही वो मुख्य पृष्ठ होगा जो पाठको को सबसे पहले दिखेगा | यहाँ अपने सभी उत्पादों और सेवाओं के tabs बना दें |
- इसके बाद आप ऐसे ही और वेब पेज अपनी साइट पर बना सकतें हैं , जैसे – ‘about us ‘,’contact us’ आदि |
- यहाँ तक आपकी वेबसाइट का एक ढांचा खड़ा हो जायेगा | इसके बाद इसको आप जैसे चाहे उस हिसाब से निजी बना सकतें हैं – जैसे आप इसमें comments सक्षम कर सकतें हैं जिससे पाठक आपको आपके ब्लॉग्स पर प्रतिक्रिया दे सकतें हैं, चाहें तो आप इसमें contact form डाल सकतें हैं , और थोड़ा पता लगाने से आप अपनी वेबसाइट पर बहुत कुछ कर के इसको एक संपूर्ण व्यावसायिक वेबसाइट बना सकतें हैं |
एक वेबसाइट का ढांचा खड़ा करने में आपको एक घंटे से ज्यादा नहीं लगेगा और सबसे बढ़िया बात तो ये है कि जरूरी नहीं आप एक programming expert हो तभी ये काम कर सकतें हैं, आप एक गैर तकनीकी मनुष्य होते हुए भी वर्डप्रेस में ये काम आसानी से कर सकतें हैं | 🙂
Services ZNetLive offer:
अगर आपके पास इस लेख को बेहतर करने के लिए कोई सुझाव है तो हमें जरूर बताएं |[/fusion_text][/one_full]