Hindi

अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम कैसे रजिस्टर करे?

1 Mins read

डोमेन नाम क्या होता है?

आप की खुद की पहचान आपके नाम से होती है | सब जानते हैं की हमारे नाम की हमारी जिंदगी में क्या अहमियत होती है |

ठीक वैसे ही, अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो आपके बिज़नेस के नाम को दुनिया के कोने – कोने तक प्रसिद्धि पहुँचाने के लिए इंटरनेट की दुनिया में डोमेन नाम की जरूरत होती है| जैसे, हमारी कंपनी का नाम ‘ZNet Technologies Pvt. Ltd.’ है पर हमारे डोमेन नाम ‘znetlive.com’ को सब जानते है | ये जरूरी नहीं की अगर आप एक बिज़नेस है तभी डोमेन ले सकते है, कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद का डोमेन ले सकता है |

डोमेन का अच्छा नाम ही क्यों चुने?

  • अपनी खुद की या अपनी कंपनी की वेबसाइट को पहचान दिलाने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है |
  • अच्छा यादगार नाम लोगो के जेहन में रह जाता है और अगर उन्हें कभी भी वो चीज़ जो आप बेच रहे है, खरीदनी होगी तो उन्हें फॉरेन वो डोमेन नाम आपकी याद दिलाएगा |
  • गूगल जैसे सर्च इंजन साइट्स में अपने आपको बेहतर पोजीशन पर लाने के लिए भी एक अच्छा डोमेन मददगार साबित होता है |

अब बारी आती है सबसे जरूरी चीज़ की :

आइये जानते हैं कि आप अपना डोमेन नाम कैसे बुक करा सकते हैं?

क्रमवार चलते हैं:

  1. सबसे पहले ये तय कर ले की आप क्या डोमेन नाम चाहते हैं, जैसे अगर मैं अपना डोमेन का नाम ‘ज्योत्स्ना’ रखना चाहती हूँ, तो सबसे पहले नीचे दिखाए खाली बॉक्स में ज्योत्स्ना लिखूंगी | आप अपना चुना हुआ नाम लिखे और फिर ‘सर्च’ बटन दबा दे |
    domain
  2. इसके बाद ये सिस्टम स्वयं जाँच करेगा कि जो डोमेन नाम आप चाहते हैं वो किसी और के पास हैं या खाली हैं जिससे आप उसे बुक करा सकते हैं |अगर आपका चुना हुआ नाम अनुपस्थित होगा यानि किसी और ने उसे बुक करा लिया होगा तो ये सिस्टम आपको अन्य विकल्प सुझाएगा जैसे ये मुझे बता रहा हैं कि ज्योत्स्ना.कॉम और ज्योत्स्ना.नेट अनुपस्थित हैं पर मैं दूसरा डोमेन ज्योत्स्ना.वेबसाइट या ज्योत्स्ना.देसी ले सकती हूँ. ये और ज्यादा विकल्प भी सुझाता हैं – जो पृष्ट पर नीचे देखे जा सकते हैं |
    domain-name-1
  3. अगर आपको इसके सुझाये विकल्प में से कोई पसंद आता हैं तो उसे चुन ले ‘Select’ का बटन दबा कर | जैसे मैं अपनी वेबसाइट के लिए ज्योत्स्ना.वेबसाइट खरीदने कि इछुक हूँ, इसलिए मैंने उसे सेलेक्ट कर लिया हैं |जैसे ही मैंने सेलेक्ट का बटन दबाया तो मेरी शॉपिंग कार्ट में इसके पैसे एक साल के रजिस्ट्रेशन के दिखने लगे | अब मैं ‘Continue to cart’ कर के इसका भुगतान कर दूँगी|
    buy-domain-768x276
  1. ‘Continue to Cart’ बटन के बाद ये एक नया पेज खोलता हैं जहाँ आप अपना डोमेन नाम एक से दस साल तक कितनी भी अवधि के लिए बुक करा सकते हैं. और यही से आप अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग भी ले सकते हैं और तो और अपनी कंपनी के लिए माइक्रोसॉफ्ट की व्यावसायिक ईमेल IDs भी बुक करा सकते हैं 🙂
    buy-domain-names
    choose-domain-name
    buy-domains-2
    नोट:
    होस्टिंग और माइक्रोसॉफ्ट की व्यावसायिक ईमेल IDs के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे अगले ब्लॉग की प्रतीक्षा करे |
    और आइये चलिए अब डोमेन बुक कराने की आखरी प्रक्रिया पूरी करें | 🙂
  1. होस्टिंग और माइक्रोसॉफ्ट मेल IDs लेने या न लेने की स्थिति में डोमेन बुकिंग की आखरी प्रक्रिया समान ही हैं. बुकिंग करने के लिए आप ‘Continue to Cart’ बटन दबाएं |इसके बाद एक और पृष्ट खुलेगा जहाँ अगर आप नए खरीददार हैं तो आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जिसमे आपको अपनी जरूरी जानकारी देनी होगी  |
    buy-domains-1
  1. जैसे ही आप अपनी सारी जानकारी इसमें भर कर ‘Create Account’ का बटन दबाएंगे तो आपको एक अन्य पृष्ट पर पर ले जाया जायेगा जहाँ ‘Make Payment’ का बटन दिखेगा | अगर आपके पास डोमेन का कोई  डिस्काउंट कूपन है तो आप उसे यहाँ इस्तेमाल कर के डोमेन की कीमत में छूट पा सकते है और अगर नहीं तो इस स्थान को खाली छोड़ दे और ‘Make Payment’ बटन दबाएं |
    buy-best-domain-name-2
  1. इस पृष्ट पर आप डोमेन का भुगतान अपने मनचाहे तरीके से कर सकते हैं |
    buy-best-domain-name-1
  2. चेकआउट करते ही भुगतान करें और आपका मनचाहा डोमेन आपके नाम पर रजिस्टर हो जाता हैं |

Services ZNetLive offer:

Domain Names India

Shared Hosting India

WordPress Hosting India

VPS Hosting India

Dedicated Server India

बधाई हो ! अब आपके पास अपनी एक ऑनलाइन पहचान हैं | 🙂

73 posts

About author
Jyotsana Gupta - the content and communication head, is an engineer by education and a writer at heart. In technical writing for 11 years, she makes complex topics interesting to the general audience. She loves going on long drives in her spare time.
Articles
Related posts
Hindi

३ छोटी पर जरूरी बातें जो आपके startup को एक सफल business बनाने में मदद करेंगी

1 Mins read
“90 प्रतिशत  Indian startups पहले पांच वर्षों के भीतर विफल हो जाती हैं” – IBM Institute for Business Value and Oxford Economics…
Cloud HostingHindi

जानिये क्लाउड VPS के बारे में 9 बातें जो आप को हैरान कर देंगी

1 Mins read
आज के लगातार बदलते माहौल में अस्तित्व में बने रहने की कुंजी यह है कि बदलाव को अपनाएं। यह डिजिटल परिवर्तन का…
Hindi

Cloud टेक्नोलॉजी या Cloud कंप्यूटिंग क्या है?

1 Mins read
Cloud का प्रचलन IT इंडस्ट्री में जोर पकड़ चुका है | अगर आप कोई बिज़नेस करते हैं -बड़ा या छोटा, तो आपने…

1 Comment